बक्सर ट्रेन हादसे में 5 की मौत, 70 से ज्यादा घायल, कई ट्रेनें कैंसिल तो कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन
बक्सर ट्रेन हादसे के बाद की तस्वीर


पटना : बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास बीती रात 9:35 बजे आनंद विहार से असम के कामख्या तक जाने वाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 2506) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें अबतक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. हादसे में 70 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं, राहत कार्य में जुटी पुलिस ने एक और शव बरामद होने की पुष्टि की, जिससे मृतकों की संख्या पांच हो गई। भोजपुर के जिलाधिकारी राजकुमार ने बताया कि दुर्घटना में 70 यात्री जख्मी हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने 100 के करीब यात्रियों के घायल होने की बात कही है.

पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनुपम शर्मा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई. घटनास्थल पर एक रेक पहुंचाया गया जिससे नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई. जीएम अनुपम शर्मा और दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. राहत कार्य जारी है. राहत यान, रेस्क्यू ट्रेन क्रेन और मेडिकल टीम मौके पर लगातार काम कर रही है. एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच कार्य कर रही हैं.

राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग बिहार के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत नियंत्रण कक्ष में स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ राहत, बचाव व रसद जुटाने व अन्य सभी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं. अस्पताल अलर्ट है. गाड़ियों के लिए जिले के टोल फ्री कर दिए गए हैं.

इस रूट की कुछ ट्रेनों को रोका, कुछ डायवर्ट
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि दुर्घटना के बाद इस रूट की सभी ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया गया है. कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. सीमांचल एक्सप्रेस दिलदार नगर में, गुवाहाटी राजधानी दानापुर में रोकी गई हैविभूति, पंजाब मेल समेत अन्य ट्रेनों को वाराणसी से ही दूसरे रूट से किउल भेजा गया है.







कई ट्रेनों का रूट बदला, कई ट्रेनें रद्द

- 12 अक्टूबर को पटना से वाराणसी जाने वाली ट्रेन नवंबर 15124 जनशताब्दी को रद्द कर दिया गया है.
- 15125 जनशताब्दी को भी रद्द करना पड़ा.
- पटना डीडीयू रेलमार्ग की 19 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया.
- 12948 पटना अजीमाबाद स्पेशल को पटना-गया डीडीयू के रास्ते संचालित.
- 12487 सीमांचल एक्सप्रेस हाजीपुर, छपरा, वाराणसी प्रयागराज के रास्ते संचालित.
- 12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस को हाजीपुर, छपरा, प्रयागराज के रास्ते संचालित.
- 12149 पुणे दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पंडित दीनदयाल उपाध्याय से सासाराम होते हुए आरा आएंगी.
- 12141 पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पंडित दीनदयाल उपाध्याय से सासाराम होते हुए आरा आएगी.
- 12424 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, पंडित दीनदयाल उपाध्याय से सासाराम होते हुए आरा आएगी.
- 12368 राजधानी एक्सप्रेस, पंडित दीनदयाल उपाध्याय से गया होते हुए पटना आएगी.
- 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय से गया होते हुए पटना आएगी.
- 15623 कामाख्या एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय से गया होते हुए पटना आएगी.
- 15633 गुवाहाटी एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय से गया होते हुए पटना आएगी.
- 12310 नई दिल्ली राजधानी तेजस एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय से गया होते हुए पटना आएगी.
- 22406 आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय से गया होते हुए पटना आएगी.
- 22466 बाबा बैजनाथ धाम देवघर सुपरफास्ट एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय से गया होते हुए पटना आएगी.
- 19484 अहमदाबाद एक्सप्रेस, आरा से सासाराम होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक जाएगी.
- 12423 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस,आरा से सासाराम होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक जाएगी.
-  22449 नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, आरा से सासाराम होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक जाएगी.
- 12150 दानापुर पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस  पटना से गया होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जाएगी.
- 13201 मुंबई लोकमान्य तिलक जनता एक्सप्रेस, पटना से गया होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जाएगी.
-15483 महानंदा एक्सप्रेस पटना से गया होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जाएगी.
- 22972 बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटना से गया होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जाएगी. 


'रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स'
ये नंबर्स- 9771449971 (पटना जंक्शन), 8905697493 (दानापुर), 8306182542 (आरा), 7759070004 (कॉमर्शियल नॉर्थ सेंट्रल रेलवे), 9794849461, 8081206628 (पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन) हैं. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि राहत कार्य के लिए वॉर रूम स्थापित किए गए हैं. बचाव अभियान पूरे जोरों पर चल रहा है. दिल्ली और डिब्रूगढ़ के बीच राजधानी एक्सप्रेस समेत रूट पर चलने वाली करीब 21 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार का कहना है कि रेलवे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. ट्रेनों को दो मार्गों से डायवर्ट किया जा रहा है.


इन हेल्पलाइन नंबर्स पर भी कर सकते हैं संपर्क
- प्रयागराज- 0532-2408128, 0532-2407353, 0532-2408149
- फतेहपुर- 05180-222026, 05180-222025, 05180-222436
- कानपुर- 0512-2323016, 0512-2323018, 0512-2323015
- इटावा- 7525001249
- टुंडला-05612-220338, 05612-220339, 05612-220337
- अलीगढ़- 0571-2409348


दुर्घटना के कारणों का पता अभी नहीं चला है. ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से थोड़ी देर पहले पटना-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति, और राजेंद्रनगर अजमेर जियारत एक्सप्रेस यहां से गुजर चुकी थींऐसे में तकनीकी विशेषज्ञ प्वांइट फेल्योर का अनुमान लगा रहे हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ... ...