IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला आज, दोपहर 2 बजे से शुरू होगा मुकाबला
भारत और पाकिस्तान


नई दिल्ली : शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला होने वाला है. आज दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाले इस मैच पर सभी निगाहें टिकी हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत की टीम कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में मैदान में नजर आएगी, जबकि पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम के नेतृत्व वाली टीम मैदान में दिखेगी.

टॉस हारना भारत के लिए फायदे का सौदा!
वैसे मेजबान फैन्स को पूरी उम्मीद है कि भारत इस मुकाबले को जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को 8-0 करेगा. आपको बता दें कि पाकिस्तानी टीम ने ओडीआई वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ अबतक सात मैच खेले हैं और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा. इसके चलते पाकिस्तान टीम पर थोड़ा बहुत मनोवैज्ञानिक दबाव जरूर होगा.

कप्तान रोहित शर्मा यदि इस मुकाबले में टॉस हारते हैं तो यह टीम इंडिया के लकी साबित हो सकता है. मौजूदा वर्ल्ड कप में अबतक जो 11 मैच खेले गए हैं, उसमें टॉस जीतने वाली टीम को आठ मौकों पर हार मिली है. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी टॉस भले नहीं जीत पाए थे, लेकिन भारतीय टीम उन दोनों मैच को जीतने में सफल रही थी.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.

पाकिस्तानी टीम: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, आगा सलमान, फखर जमां, उस्मा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर.

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (भारतीय टीम 6 विकेट से जीती)
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली (भारतीय टीम 8 विकेट से जीती)
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें