भगवंत मान सरकार की बड़ी कार्रवाई, पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले एक SP, दो DSP समेत छह निलंबित
पिछले साल जनवरी में पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोताही पिछले साल जनवरी में सामने आई थी.


चंडीगढ़ : पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में राज्य सरकार ने एक पुलिस अधीक्षक और दो डीएसपी समेत छह अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. गौरतलब है पिछले साल जनवरी में पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोताही पिछले साल जनवरी में सामने आई थी.

पंजाब में विधानसभा के चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पांच जनवरी, 2022 को बठिंडा पहुंचे थे। यहां से सड़क मार्ग के जरिए प्रधानमंत्री फिरोजपुर जा रहे थे। रास्ते में किसानों ने जाम लगा दिया. इसके बाद फिरोजपुर में प्यारेआला फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री का काफिला बीस मिनट तक रुका रहा. यह फ्लाई ओवर भारत-पाकिस्तान हुसैनीवाला बार्डर से कुछ दूरी पर है.

बीस मिनट बाद प्रधानमंत्री को वापस लौटना पड़ा. इस पूरे घटनाक्रम की जांच रिपोर्ट आने के बाद पंजाब सरकार ने एसपी गुरबिंदर सिंह को निलंबित करने के बाद डीएसपी प्रसोन सिंह, डीएसपी जगदीश कुमार, इंस्पैक्टर बलविंदर सिंह, जतिंदर सिंह, एसआई जसवंत सिंह तथा एएसआई रमेश कुमार को भी निलंबित कर दिया है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ... ...