उप्र : विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे सपा विधायकों का प्रदर्शन
विधानसभा में प्रदर्शन करते सपा विधायक


लखनऊ : विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने प्रदर्शन दिया। चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास सपा विधायक हाथों में पोस्टर, बैनर लेकर पहुंचे और प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा विधायकों ने महंगाई, बेरोजगारी, गन्ना किसानों का मुद्दा, अस्पतालों की बदहाली, कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया।


विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सदन के बाहर प्रदर्शन कर सपा विधायकों ने किया। वहीं सदन के अंदर प्रश्नकाल शुरू होते ही सपा विधायकों का हंगामा करने लगे। सपा विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सपा सचेतक दल के नेता मनोज पांडेय को हिदायत देते हुए कहा नियमों के आधार पर ही सदन ज्यादा समय तक चले।

इस बीच नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा नियम, कानून से सपा को मतलब नहीं है। इस पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सदन में शोर नहीं मचा रहे हैं बहरी सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

सेवा पूरी होने के बाद अग्निवीरों पुलिस भर्ती में मिलेगा आरक्षण, यूपी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान

सेवा पूरी होने के बाद अग्निवीरों पुलिस भर्ती में मिलेगा आरक्षण, यूपी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान..

उत्तर प्रदेश सरकार, मध्य प्रदेश सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार अग्निवीरों को आरक्षण देगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सीएम ... ...

अखिलेश यादव ने ली केशव मौर्य की चुटकी, बोले- दिल्ली के Wi-Fi पासवर्ड हैं, डिप्टी सीएम ने किया पलटवार बोले-गलतफहमी में ना रहें

अखिलेश यादव ने ली केशव मौर्य की चुटकी, बोले- दिल्ली के Wi-Fi पासवर्ड हैं, डिप्टी सीएम ने किया पलटवार बोले-गलतफहमी में ना रहें..

भाजपा यूपी यूनिट के भीतर चल रही अंतर्कलह के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधा ... ...