दिल्ली से लेकर यूपी तक झमाझम बारिश से तापमान में आई गिरावट, बढ़ी ठंडक
दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश से बढ़ी ठण्ड


नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में रविवार से लेकर सोमवार सुबह-सुबह तक जारी बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बारिश से एक ओर जहां एयर क्वालिटी में मामूली सुधार देखने को मिला है. वहीं दिल्ली में ठंडक भी बढ़ गई है. दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में राज्य में आज धूप खुलने कोई आसार नहीं है. यूपी के अलावा  बंगाल की खाड़ी में आए तूफान के चलते आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी बारिश का सिलसिला जारी है.

आईएमडी के मुताबिक इस चक्रवात के प्रभाव के चलते दक्षिणी ओडिशा के अधिकतर हिस्सों में एवं राज्य के तटीय क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने आज और 5 दिसंबर को ओडिशा के मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़ा, गजपति और गंजान में भारी बारिश की संभावना  मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है.

वहीं आज के मौसम के बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आज तमिलनाडु के उत्तरी तट और तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश संभव है. दक्षिणी ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 

दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. गंगीय पश्चिम बंगाल, आंतरिक ओडिशा और दक्षिणी झारखंड में हल्की बारिश संभव है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब रहेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने तमिलनाडु के चार जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें