UP Government office & School Holidays 2024 : स्कूली बच्चों की होगी बल्ले-बल्ले, मिलेंगी खूब छुट्टियां
यूपी सरकार ने 2024 में होने वाली छुट्टियों की सूची जारी कर दी है


अगले साल यानी 2024 में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट राज्यों ने बनानी शुरू कर दी है. इसी क्रम यूपी सरकार ने 2024 में होने वाली छुट्टियों की सूची जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश शासन ने त्योहारों के साथ ही रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियां भी घोषित कर दी गई हैं. आइए जानते है साल 2024 में स्कूलों में कितने दिन छुट्टी रहेगी.

जनवरी 2024 में छुट्टी
जनवरी 2024 में 2 छुट्टियों के अलावा 4 शनिवार और 4 रविवार रहेंगे. ऐसे में जनवरी में कुल 10 दिन स्कूल बंद रहेंगे.

फरवरी 2024 में छुट्टी
फरवरी में कोई भी सरकारी छुट्टी नहीं रहेगी. स्कूल अपने कैलेंडर के मुताबिक, 4 शनिवार और 4 रविवार को यानी 8 दिन बंद रहेंगे.

मार्च 2024 में छुट्टी
मार्च में शिवरात्रि, होली व गुड फ्राइडे जैसे खास अवसरों पर बच्चों के स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. इसी महीने 5 शनिवार और 5 रविवार की भी छुट्टी मिलेगी.

मार्च 2024 में छुट्टी
अप्रैल 2024 में जयंती व ईद आदि के अवसर पर स्कूल बंद रहेंगे. इन छुट्टियों के अलावा 4 शनिवार व 4 रविवार भी मिलेंगे. ईद की छुट्टी चांद के निकलने पर निर्भर रहेगी.

अप्रैल 2024 में छुट्टी
अप्रैल 2024 में जयंती व ईद आदि के अवसर पर स्कूल बंद रहेंगे. इन छुट्टियों के अलावा 4 शनिवार व 4 रविवार भी मिलेंगे. ईद की छुट्टी चांद के निकलने पर निर्भर करेगी.

जून 2024 में छुट्टी
जून में भी ज्यादातर राज्यों में प्रचंड गर्मी की स्थिति होने पर समर वेकेशन जारी रहेगी. इसके अलावा 5 शनिवार व 5 रविवार की 10 छुट्टियां फिक्स रहेंगी.

जुलाई 2024 में छुट्टी
जुलाई में भी कोई खास त्योहार नहीं होते हैं. छुट्टी के तौर पर स्टूडेंट्स को 4 शनिवार व 4 रविवार जरूर मिलेंगे.

अगस्त 2024 में छुट्टी
अगस्त से त्योहारों का सीजन शुरू होने लग जाता है. रक्षाबंधन व जनमाष्टमी से घर-बाजारों में रौनक रहने लग जाती है. अगस्त 2024 में 5 रविवार व 4 शनिवार मिलेंगे.

सितंबर 2024 में छुट्टी
सितंबर 2024 में 4 शनिवार और 5 रविवार मिलेंगे. कई राज्यों में गणेश चतुर्थी के अवसर पर लंबी छुट्टी रहती है.

अक्टूबर 2024 में छुट्टी
अक्टूबर 2024 में स्कूली बच्चों की मौज हो जाएगी. सभी प्रमुख हिंदू त्योहार इसी महीने हैं. साथ ही 4 शनिवार व 4 रविवार की छुट्टी भी मिलेगी.

नवंबर 2024 का में छुट्टी
दिवाली देर से होने की वजह से इस बार नवंबर की शुरुआत ही छुट्टियों के साथ होगी. नवंबर 2024 में 5 शनिवार और 4 रविवार भी मिलेंगे.

दिसंबर 2024 में छुट्टी
दिसंबर में क्रिसमस के अलावा ज्यादातर स्कूलों में विंटर वेकेशन की भी छुट्टी रहेगी. साथ ही 4 शनिवार व 5 रविवार भी मिलेंगे.

यूपी रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे लिस्ट 2024
यूपी सरकारी ने रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियों की लिस्ट भी जारी की है. इसमें स्कूल व ऑफिस अपनी मर्जी के हिसाब से छुट्टी दे सकते हैं.

1- 01 जनवरी 2024- नव वर्ष- सोमवार
2- 15 जनवरी 2024- मकर संक्रांति- सोमवार
3- 18 जनवरी 2024- हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज का उर्स- गुरुवार
4- 24 जनवरी 2024- जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म दिवस- बुधवार
5- 14 फरवरी 2024- बसंत पंचमी- बुधवार
6- 24 फरवरी 2024- संत रविदास जयंती- शनिवार
7- 26 फरवरी 2024- शब-ए-बारात- सोमवार
8- 26 मार्च 2024- होली- मंगलवार
9- 01 अप्रैल 2024- ईस्टर मंडे- सोमवार
10- 05 अप्रैल 2024- अलविदा रमजान- शुक्रवार
11- 09 अप्रैल 2024- चेटी चंद- मंगलवार
12- 12 अप्रैल 2024- ईद-उल-फितर- शुक्रवार
13- 17 अप्रैल 2024- चंद्रशेखर जयंती- बुधवार
14- 09 मई 2024- लोक नायक महाराणा प्रताप जयंती- गुरुवार
15- 10 मई 2024- परशुराम जयंती- शुक्रवार
16- 18 जून 2024- बकरीद- मंगलवार
17- 18 जुलाई 2024- मोहर्रम- गुरुवार
18- 25 अगस्त 2024- चेहल्लुम- रविवार
19- 17 सितंबर 2024- विश्वकर्मा पूजा- रविवार
20- 03 अक्टूबर 2024- दशहरा- शुक्रवार
21- 17 अक्टूबर 2024- महर्षि वाल्मीकि जयंती- गुरुवार
22- 31 अक्टूबर 2024- सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती- गुरुवार
23- 07 नवंबर 2024- छठ पूजा- गुरुवार
24- 23 दिसंबर 2024- चौधरी चरण सिंह जन्मदिवस- सोमवार
25- 24 दिसंबर 2024- क्रिसमस ईव- मंगलवार

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

आज हो सकता है अमेठी-रायबरेली सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान! पार्टी नेता प्रियंका और राहुल को मनाने में जुटे

आज हो सकता है अमेठी-रायबरेली सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान! पार्टी नेता प्रियंका और राहुल को मनाने में जुटे ..

यूपी की दो हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवारों के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार ... ...