Petrol Diesel Price Today : कच्चा तेल फिर हुआ सस्ता, कई राज्यों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम
File photo


नई दिल्ली :  अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को WTI क्रूड 69.82 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड गिरकर 74.05 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. देश की तेल मार्केटिंग कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं.  जून 2017 से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था.

ताजा कीमतें जारी होने के साथ उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 38 पैसे सस्ता हो गया है. पंजाब में पेट्रोल 48 और डीजल 49 पैसे प्रति लीटर सस्ता बिक रहा है. इसी तरह झारखण्ड, असम, कर्नाटक और तमिलनाडु में पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिल रही हैं. दूसरी ओर बिहार में पेट्रोल 30 और डीजल 28 पैसे महंगा हो गया है. महाराष्ट्र में पेट्रोल 69 और डीजल 66 पैसे महंगा हो गया है. आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.80 रुपये और डीजल 94.40 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में कितने बदले दाम
– नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

गौरतलब है रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. जिसके चलते पेट्रोल-डीजल का रेट इतना अधिक है.

बता दें कि एक SMS के जरिये आप पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट आसानी से जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक बिज़नेस की खबरें