बिना विपक्षी सांसदों के बिल पास करना गलत परंपरा, संसद सदस्यों का निलंबन दुखद
बसपा सुप्रीमो मायावती


लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विपक्षी सांसदों के निलंबन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. मायावती ने कहा कि संसद के दोनों संसदों से लगभग 150 सांसदों का निलंबन संसदीय इतिहास के लिए दुखद और लोगों के विश्वास को आघात पहुंचाने वाला है. वहीं निलंबित सांसदों द्वारा राज्यसभा के सभापति का संसद परिसर में मजाक उड़ाना ये भी अनुचित और अशोभनीय है.


संसद की सुरक्षा में हुई चूक का उठाया मुद्दा
मायावती ने कहा कि बिना विपक्ष के बिल पारित होना भी गलत परंपरा है और सदीय परंपरा को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है. मायावती ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि संसद की सुरक्षा में सेंधमारी करना भी गहन चिंता का विषय है. इस पर विचार करने की जरूरत है.

मायावती ने कहा, ''संसद में हाल ही में हुई सुरक्षा चूक अच्छी नहीं है. यह बेहद गंभीर और चिंता का विषय है. ऐसे में हमें मिलकर संसद की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. एक-दूसरे पर दबाव डालने से काम नहीं चलेगा. आरोपियों और साजिशकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई बहुत जरूरी है..''

INDIA गठबंधन पर कही ये बात
INDIA मीटिंग पर बोलते हुए मायावती ने कहा, 'जो पार्टी इस गठबंधन में नहीं उस पर किसी को भी बेफजूल बात टीका टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. मेरी सलाह है इससे इन लोगों को बचना चाहिए क्योंकि भविष्य में देश हित में कब किसको किसकी जरुरत पड़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. फिर किसको शर्मिंदगी उठानी पड़ जाए...खास तौर पर सपा को इसका ध्यान रखना चाहिए. भविष्य में कब किसकी जरूरत पड़ जाए. सपा इसका जीता जागता उदाहरण है.'

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें