लोकसभा से तीन और सांसद निलंबित, कुल संख्या हुई 146, संसद अनिश्चिकाल के लिए स्थगित
File Photo


नई दिल्‍ली : लोकसभा से गुरुवार (21 दिसंबर को ) को तीन और सांसद निलंबित किए गए हैं. इसमें नकुल नाथ, डी के सुरेश, दीपक बैज शामिल हैं. वहीं, लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. इससे पहले लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने सदन की अवमानना के मामले में बुधवार (20 दिसंबर) को 2 और सांसदों को निलंबित कर दिया था.  इनमें कांग्रेस सांसद सी थॉमस और CPIM के एएम आरिफ शामिल हैं. इसके साथ ही संसद के दोनों सदनों से निलंबित किए गए सांसदों की संख्या 146 हो गई है.


सांसदों के निलंबन की शुरुआत पिछले हफ्ते संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद हुई थी. सबसे पहले 14 दिसंबर को लोकसभा के 13 और राज्यसभा से 1 सांसद को सस्पेंड किया गया था. इसके बाद 18 दिसंबर को लोकसभा के 33 और राज्य सभा के 45 सांसद निलंबित हुए. यह सिलसिला यहीं नहीं रुका और 19 दिसंबर को 49 और सांसद निलंबित हो गए थे. लोकसभा में तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना करने को लेकर मंगलवार को फारूक अब्दुल्ला, शशि थरूर, मनीष तिवारी और सुप्रिया सुले सहित 49 और विपक्षी सदस्यों को संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें