यूपी : झांसी में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 4 की मौत, 6 गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती
File Photo


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-लग जगहों पर भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि हादसे में छह लोग घायल हो गए हैं. जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा घने कोहरे की वजह से होना बताया जा रहा है.  एक हादसा ट्राली पलटने से हुआ है, जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई.वहीं दूसरा हादसा टैक्सी पलट जाने से हुआ है, जिसमे एक की मौत और छह लोग घायल हो गए है.


जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के कुडयाला थाना बम्होरी कला के रहने वाले पुष्पेंद्र, रामबख्श और लखनलाल ट्रैक्टर-ट्रॉली से मूंगफली बेचने मऊरानीपुर मंडी गए थे. देर शाम वापस लौटते समय झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में टीकमगढ़ मार्ग पर घने कोहरे के कारण चालक अचानक संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर पलट गया. इसपर स्वर पुष्पेंद्र, रामबख्श और लखन लाल उसी के नीचे दब गए. जिससे उनकी मौत हो गई है.

हादसे के बाद राहगीरों ने उन्हें तुरंत कड़ी मशक्क्त के बाद बाहर निकाला. इसके घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को  मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया है. 

मृतक के रिश्तेदार अशोक कुमार ने बताया कि किसी कारण अचानक ट्रॉली पलट गई. दूध वालों ने जानकारी दी कि रिश्तेदार हादसे के शिकार हो गए हैं. हम लोग तुरंत भागे. हम उन्हें लेकर अस्पताल आए तो डॉक्टर बोले कि तीनों की मौत हो गई है. यह लोग मऊरानीपुर माल बेचने आए थे. माल बेचकर अपने घर ग्राम कुड़याला जा रहे थे. मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. ऊदल श्रीवास ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन लोग दुर्घटनाग्रस्त हुए थे, जिनका परीक्षण किया गया, तीनों को मृत घोषित कर दिया गया है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें