तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड बल्लेबाजों की भारतीय खिलाड़ियों को डराने की कोशिश!
इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी


तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड बल्लेबाजों की भारतीय खिलाड़ियों को डराने की कोशिश!

राजकोट : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जाना है. यह इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के करियर का 100वां टेस्ट मैच होने वाला है. इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रहे टीम के कप्तान बेन स्टोक्स की तारीफ की है. उनका मानना है कि इंग्लिश कप्तान ने उन्होंने अपने हरफनमौला खेल से बल्लेबाजी और गेंदबाजी में प्रभाव छोड़ने वाले स्टोक्स ने कप्तानी का दारोदार मिलने के बाद ‘बैजबॉज’ रणनीति से टेस्ट क्रिकेट खेलने का नजरिया बदल दिया.

स्टोक्स 15 फरवरी को राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच के लिए मैदान में उतरते ही इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जायेंगे. पोप ने भारत को तीसरे टेस्ट से पहले चेतावनी के लहजे में बताया कि बेन स्टोक्स एक ऐसे कप्तान हैं जिनके अंदर वो क्षमता है जो अपनी टीम से अलग काम करवाने की क्षमता रखता है.

पोप ने एससीए स्टेडियम में मंगलवार को इंग्लैंड के अभ्यास सत्र के इतर कहा, ‘‘ उन्होंने शायद खेल को कई मायनों में बदल दिया है. उनके पास वह तरीका है जिससे वह जरूरत पड़ने पर टीम से उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवा सकते हैं. एशेज सीरीज के उस लॉर्ड्स टेस्ट को कौन भूल सकता है जब पूरी तरह से दबाव में होने के बाद भी उन्होंने टीम को जीत दिलाई’’

पोप ने कहा, ‘‘ अपने 99 टेस्ट के अब तक के करियर में उन्होंने कई बार ऐसा किया है और यह अविश्वसनीय है. किसी के लिए भी 100 टेस्ट मैच खेलना शानदार है. जाहिर तौर पर उनके करियर में उतार-चढ़ाव आए, लेकिन जब से वह कप्तान बने हैं तब से उनका प्रदर्शन अद्भुत रहा है.’’



(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें