इजरायल ने राफा में की बमबारी, 13 लोगों की मौत
File Photo


नई दिल्ली : हमास के खिलाफ जंग में इजरायल ने एक बार फिर से एयरस्ट्राइक की है. गाजापट्टी में कत्लेआम के बाद अब उसके दक्षिणी गाजा शहर राफा पर हवाई हमले हुए हैं. राफा के तीन घरों पर इजरायली हवाई हमलों में 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. समाचार एजेंसी ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया कि कई अन्य लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं और नागरिक सुरक्षा दल उन्हें बचाने के लिए काम कर रहे हैं.

हमास मीडिया की मानें तो इस हवाई हमले में मरने वालों की संख्या 15 है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि गाजा शहर में पट्टी के उत्तर में इजरायली विमानों ने दो घरों पर हमला किया, जिसमें कई लोग मारे गए और घायल हो गए.

राफा वह शहर है, जहां दस लाख से अधिक लोग महीनों से चल रही इजरायली बमबारी के कारण शरण ले रहे हैं. राफा पर यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब इससे कुछ घंटे पहले मिस्र में इजरायल के साथ युद्धविराम समझौते की संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए इस्लामी समूह हमास के नेताओं की मेजबानी की उम्मीद थी. बता दें कि हमास-इजरायल के बीच युद्ध 7 अक्टूबर को तब शुरू हुआ, जब हमास आतंकवादियों ने इज़रायल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे और 253 बंधक बनाए गए थे.

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजरायल ने एक सैन्य अभियान में गाजा को नियंत्रित करने वाले हमास को खत्म करने की कसम खाई है, जिसमें 34,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटों में 66 लोग मारे गए हैं. हमास और इजरायल के बीच जारी इस युद्ध ने 2.3 मिलियन आबादी में से अधिकांश को विस्थापित कर दिया है और अधिकांश क्षेत्र को बर्बाद कर दिया है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें

अमेरिका का सबसे महंगा और दुनिया का सबसे खतरनाक F-35 लाइटनिंग फाइटर जेट क्रैश, खूब है इस एयरक्राफ्ट डिमांड

अमेरिका का सबसे महंगा और दुनिया का सबसे खतरनाक F-35 लाइटनिंग फाइटर जेट क्रैश, खूब है इस एयरक्राफ्ट डिमांड..

न्यू मेक्सिको के अल्बुकर्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही अमेरिकी एयरफोर्स का F-35 लाइटनिंग-2 स्टेल्थ फाइटर ... ...