फ्रांस में कोरोना से तबाही, एक महीने का फिर लगाया गया लॉकडाउन
कॉन्सेप्ट फोटो


पेरिस : फ्रांस में कोरोना वायरस एक फिर बेकाबू हो गया है. जिसको देखते हुए यहां एक बार फिर तीसरा नेशनल लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. कोरोना महामारी को देखते हुए पूरे फ्रांस में लॉकडाउन लगाया गया है. इससे पहले चार सप्ताह के लिए स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए थे.

बता दें कि शनिवार से प्रभावी हुए लॉकडाउन में सभी स्कूल और दुकानें अगले चार सप्ताह तक बंद रहेंगी और शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा. इसके अलावा अनावश्यक यात्रा पर रोक लगाने लिए मंगलवार से 10 किलोमीटर तक की यात्रा करने वालों को इसका कारण बताना होगा. बिना कारण घर से निकलने पर सख्त करवाई करने के निर्देश दिए हैं.

इससे पहले शुक्रवार को यहां कोरोना संक्रमित 145 मरीजों की ICU में संख्या बढ़ी है. यह संख्या पिछले पांच महीनों के दौरान एक दिन में आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है.

मौजूदा समय में फ्रांस में लगभग पांच हजार मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. शुक्रवार को यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 46,677 पहुंच गई थी, जबकि 304 मरीजों की मौत हुई थी. बता दें कि दुनिया के कई और देशों में कोरोना वयारस के मामलों में फिर से वृद्धि देखने को मिली है.


अधिक विदेश की खबरें