रूस : पुतिन 2036 तक बने रहेंगे राष्ट्रपति, संबंधित कानून से मिली मंजूरी 
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन


मॉस्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 2036 तक राष्ट्रपति बने रहेंगे. उनके सत्ता 2036 तक सत्ता में बने रहना का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए संबंधित कानून से भी अंतिम मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही राष्ट्रपति पुतिन के अगले 6-6 साल तक सत्ता पर काबिज रहने का रास्ता साफ हो गया है.


बता दें कि 68 वर्षीय पुतिन पिछले दो दशक से रूस में शासन कर रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने सोमवार को इस कानून पर हस्ताक्षर किया. इससे पहले पुतिन ने संवैधानिक सुधार के रूप में पिछले साल इस प्रस्ताव को रखा था. इसके लिए जनता ने जुलाई में मतदान भी किया था. जिसके बाद सांसदों ने पिछले महीने इस विधेयक को मंजूरी दी थी. 

इस कानून से दूसरा कार्यकाल 2024 में खत्म होने के बाद पुतिन को दो और राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की इजाजत मिल गई है. गौरतलब है की पुतिन पहली बार 2000 में राष्ट्रपति बने थे और चार-चार साल के लगातार दो कार्यकाल पूरे किए.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें

इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को सताया गिरफ्तारी का डर, सरकार से अपने ऊपर दर्ज सभी ज्ञात और अज्ञात मामलों का मांगा ब्योरा

इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को सताया गिरफ्तारी का डर, सरकार से अपने ऊपर दर्ज सभी ज्ञात और अज्ञात मामलों का मांगा ब्योरा..

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने लाहौर उच्च न्यायालय में एक याचिका ... ...