लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मंगलवार रात को हुई बारिश से दो परिवारों सुख चैन छिन गया है. जिले के भेलूपुर तुलसी नगर स्थित प्रेम तिराहा के समीप सड़क पर जमा बारिश के पानी में अचानक करंट उतर आया. जिसकी वजह बाइक सवार उसकी चपेट में आ गया और मौके पर एक बाइक सवार युवक और एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विद्युत आपूर्ति बंद कराकर दोनों के शव को अपने कब्जे में ले लिया.
बारिश बंद हुई तो स्थानीय लोगों ने सड़क पर बाइक के साथ महिला और पुरुष के शव को देखकर पुलिस को सूचना दी. शंभू नाथ पांडेय पेशे से मंदिर में पुजारी थे. वहीं, सरोज सिंह कोचिंग चलाती थीं. पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर दोनों शवों को एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल की मॉर्चरी में भिजवा दिया.