आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर प्लेऑफ का शेड्यूल जारी
फाइल फोटो


आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन इस बार भारत किया जाएगा। 5 अक्‍टूबर को वनडे विश्व कप का उद्घाटन मैच खेला जाएगा। वहीं, फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। आईसीसी ने क्वालीफायर मुकबालों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। 26 मार्च से विश्व कप के प्लेऑफ क्वालीफायर मुकाबलों का आगाज होगा।

गौरतलब हो कि नामीबिया इस प्लेऑफ क्वालिफायर का आयोजन किया जाएगा। 6 टीमें आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर में एक दूसरे से भिड़ेंगी। मुकाबले 26 मार्च से 5 अप्रैल तक खेला जाएगा। आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर प्लेऑफ का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पहला मुकाबले में नामीबिया का सामना अमेरिका से होगा।

6 टीमों ने क्वालीफायर में बनाई जगह

बता दें कि जून और जुलाई में आईसीसी मेन्स क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर में शीर्ष दो टीमों के साथ प्लेऑफ चरण राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जाना है। नेपाल को हराकर राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट के लिए संयुक्त अरब अमीरात ने क्वालीफाई किया। इसके अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा और जर्सी क्वालीफायर में जगह बनाई।

क्वालीफायर मैच शेड्यूल-

26 मार्च 2023, नामीबिया बनाम यूएसए - वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड
27 मार्च 2023, यूएई बनाम पीएनजी - वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड

27 मार्च 2023, जर्सी बनाम कनाडा - यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड

29 मार्च 2023, कनाडा बनाम यूएसए - वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड

29 मार्च 2023, पीएनजी बनाम नामीबिया - यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड

30 मार्च 2023, नामीबिया बनाम जर्सी - वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड

30 मार्च 2023, यूएसए बनाम यूएई - यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड
1 अप्रैल 2023, यूएई बनाम कनाडा - वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड

1 अप्रैल 2023, पीएनजी बनाम जर्सी - यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड

2 अप्रैल 2023, पीएनजी बनाम यूएसए - वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड

2 अप्रैल 2023, नामीबिया बनाम यूएई - यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड

4 अप्रैल 2023, कनाडा बनाम नामीबिया - वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड

4 अप्रैल 2023, यूएसए बनाम जर्सी - यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड
5 अप्रैल 2023, जर्सी बनाम यूएई - वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड

5 अप्रैल 2023, कनाडा बनाम पीएनजी - यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड


अधिक खेल की खबरें