अरविंद केजरीवाल ने लोगों को भेजा संदेश, कहा-मैं आतंकवादी नहीं हूं, लेकिन बर्ताव मेरे साथ वैसे ही हो रहा
राज्यसभा सांसद संजय सिंह


नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से लोगों के लिए संदेश भेजा है. आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीएम केजरीवाल का यह संदेश सुनाया. इसमें उन्हें कहते सुना जा रहा, ‘मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है, मैं आतंकवादी नहीं हूं.’

संजय सिंह ने इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आप अरविंद केजरीवाल के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रहे हैं, आपको शर्म नहीं आती है. प्रधानमंत्री अपनी दुर्भावना में इस कदर बढ़ चुके हैं कि उनके (केजरीवाल के) परिवार और बच्चे से मुलाकात में बीच में शीशे की दीवार लगाकर कराई जा रही है.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘पंजाब जैसे सूबे के मुख्यमंत्री (भगवंत मान) जिनको जेड प्लस की सुरक्षा मिली हुई है, दिल्ली के 3 बार के निर्वाचित मुख्यमंत्री की उनसे मुलाकात बीच में शीशे की दीवार लगाकर कराई जाती थी. बीजेपी ने इस कार्रवाई से जाहिर कर दिया है कि उनकी केजरीवाल से नफरत की भावना है.’

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी और आरोप लगाया कि उनके साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है. मान ने कहा कि वह केजरीवाल से आधे घंटे के लिए मिले, लेकिन उनके बीच एक कांच की दीवार थी, और दोनों नेताओं के बीच फोन कॉल के जरिये बातचीत हुई.

उन्होंने कहा, ‘जब (कांग्रेस नेता) पी. चिदंबरम जेल में थे, तो सोनिया गांधी उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करती थीं, लेकिन आज हमारे बीच एक कांच की दीवार थी. मोदी जी क्या चाहते हैं? यह उन्हें महंगा पड़ेगा. केजरीवाल के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है, जो कट्टर ईमानदार हैं.’


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें