छत्तीसगढ़ : कांकेर में सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कमांडर सहित 29 नक्सली ढेर
File Photo


कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 18 माओवादियों के ढेर होने की खबर है. इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं. यहां जवानों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी बीच नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में 29 नक्सली ढेर हो गए हैं. मारे गए नक्सलियों में टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव भी मारा गया. जिस पर 25 लाख रुपये का इनाम था.

बताया जा रहा है इस दौरान AK-47 सहित बड़ी संख्या में ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं. एसपी कल्याण एलेसेला और बस्तर आईजी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.  इस बीच नक्सलवाद पर राजनीति भी शुरू हो गई है. नक्सलवाद पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस के पूर्व गृह मंत्री और महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू पर निशाना साधा है. 

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पांच साल तक गृह मंत्री होते हुए साहू ने नक्सलवाद के खिलाफ कुछ नहीं किया. नक्सलवाद के खिलाफ कोई बड़ा कदम नहीं उठाया. आज नक्सलवाद को खत्म करने के लिए बीजेपी की सरकार लगातार काम कर रही है.

पिछले महीने भी हुई थी मुठभेड़
गौरतलब है कि, कांकेर जिले में पिछले महीने 3 मार्च को भी हिदूर इलाके में मुठभेड़ हुई थी. हिदुर के जंगल में हुई इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था. जवान का नाम बस्तर फाइटर्स आरक्षक रमेश कुरेठी था. सुरक्षाबलों को यहां से एक माओवादी के शव के साथ AK-47 मिली थी. जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ उस वक्त हुई थी जब जवान हिदूर के जंगल में सर्चिंग के लिए निकले थे. वे अंदरूनी इलाके में पहुंचे ही थे कि नक्सलियों ने फायरिंग कर दी थी. यह मुठभेड़ करीब एक घंटे तक चली थी.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें