टी20 नामीबिया का बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को 4 विकेट दी शिकस्त
क्विंटर डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्‍स जैसे बड़े-बड़े बैटर्स इस मैच के दौरान बुरी तरह फ्लॉप रहे.


नई दिल्ली : विंडहोक में खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय में नामीबिया की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए इतिहास रच दिया है. आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-5 की टीम साउथ अफ्रीका को नामीबिया ने चार विकेट से मात दी. नामीबियाई धुरंधरों ने पहले साउथ अफ्रीका को 134 रनों पर ऑलआउट कर दिया. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान नामीबिया की स्थिति भी खास अच्‍छी नहीं रही. 

हालांकि अंत में जैसे-तैसे उन्‍होंने अपनी धरती पर यह मुकाबला जीत लिया. साउथ अफ्रीका की टीम एकमात्र टी20 मैच खेलने के लिए नामीबियाई आई है. क्विंटर डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्‍स जैसे बड़े-बड़े बैटर्स इस मैच के दौरान बुरी तरह फ्लॉप रहे.

नामीबिया ने दो ओवरों में कूट डाले 23 रन
135 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान नामीबियाई क्रिकेट टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. ऐसे में अंत में यह मैच फंसता नजर आया. ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका जैसी अनुभवी टीम ये मुकाबला जैसे-तैसे अपने नाम कर ही लेगी. 19वें ओवर में कुल 12 रन आए. जिसके बाद ऐसा लगा कि नामीबियाई धुरंधर अपने घर पर हार मानने के मूड में नहीं हैं. अब आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन की दरकार थी. जेन ग्रीन ने पहली ही गेंद पर छक्‍का जड़ दिया. जिसके बाद पांच गेंदों पर पांच रन बनाने थे. हालांकि इसके बाद भी मुकबला आखिरी गेंद तक पहुंचा. इस गेंद पर जेन ने चौका जड़ इतिहास रच दिया.

ताश के पत्‍तों की तरह ढह गई साउथ अफ्रीकी टीम
इससे पहले साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी खास अच्‍छी नहीं रही. पहले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक महज एक रन पर आउट हो गए. 5वें ओवर में रीजा हेंड्रिग्‍स भी सात रन के निजी स्‍कोर पर कैच आउट होकर चलते बने. 25 रन पर साउथ अफ्रीका की टीम अपने दो बैटर्स के विकेट गंवा चुकी थी. रुबिन हरमन ने 18 गेंदों पर 23 रनों का योगदान दिया. तेजी से रन बनाने के बाद वो 9वें ओवर में कैच आउट हो गए.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें