पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक में अफगानिस्तान 3 क्रिकेटर की मौत, ACB ने की कड़ी निंदा
ACB के मुताब‍िक- इन 3 क्रिकेटर्स की पहचान कबीर, सिबगातुल्‍ला हारुन के तौर पर हुई है.


नई दिल्ली : अफगानिस्तान के तीन उभरते हुए क्रिकेटर की पाकिस्तान की सैन्य शासन द्वारा पक्तिका प्रांत में किए गए हवाई हमलों में जान चली गई. सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक बयान में ACB ने इस घटना की निंदा की और इसे “पाकिस्तानी शासन द्वारा किया गया कायरतापूर्ण हमला” बताया. इस घटना के सामने आने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में होने वाली आगामी ट्राई सीरीज का बहिष्कार करते हुए नाम वापस ले लिया है. अफगानिस्तान को 5 नवंबर से 29 नवंबर तक लाहौर और रावलपिंडी में श्रीलंका के साथ त्रिकोणीय सीरीज में भाग लेना था.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव 11 अक्टूबर से बढ़ रहा है, जब अफगान बलों ने कथित तौर पर कई पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर हमला किया था. इस लड़ाई में दोनों पक्षों के दर्जनों लोग मारे गए, जिसके बाद 48 घंटे का अल्पकालिक युद्धविराम हुआ. यह युद्धविराम तब टूट गया जब पाकिस्तान ने कथित तौर पर अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हवाई हमले किए, जिसमें डूरंड लाइन के साथ स्थित अर्जुन और बर्मल जिलों के आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाया गया. तालिबान ने इन हमलों को युद्धविराम का उल्लंघन बताया, जबकि दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल संकट को कम करने के लिए दोहा में बातचीत कर रहे थे.


कौन हैं मारे गए अफगानिस्तान के 3 क्रिकेटर
पाकिस्तान की अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हुई एयरस्ट्राइक में तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत हो गई. ये सभी ख‍िलाड़ी एक फ्रेंडली मैच में हिस्सा लेने के बाद बाद स्थानीय सभा में शामिल हो रहे थे. अफगान‍िस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने एक पोस्ट शेयर किया है. ACB के मुताब‍िक- इन 3 क्रिकेटर्स की पहचान कबीर (Kabeer), सिबगातुल्‍ला (Sibghatullah) हारुन (Haroon) के तौर पर हुई है.

जानकारी के मुताबिक कबीर अफगानिस्तान के पक्त‍िका प्रांत के उरगुन जिले से आते हैं और एक उभरते हुए युवा क्रिकेटर थे. बतौर गेंदबाज और बल्लेबाज वो अपना जलवा बिखरते थे. वो इंटरनेशनल टीम में मोहम्मद नबी जैसे योगदान करने का सपना रखते थे. एक अन्य मारे गए युवा सिबगतुल्लाह मौजूदा अफगानिस्तानी कप्तान राशिद खान को आदर्श मानते थे और उनके जैसे ही इंटरनेशनल क्रिकेट में पहचान बनाना चाहते थे.

फाइनेंश‍ियल एक्सप्रेस की रिपोक्ट के मुताबिक एयरस्ट्राइक में मारे गए तीसरे युवा खिलाड़ी मुताब‍िकहारून खान का जन्म 15 मार्च 2006 को हुआ था. काबुल के इस युवा ने अपनी बल्लेबाजी से क्लब लेवल में पहचान बनाई थी. दाहिने हाथ के बल्लेबाज ने घरेलू और एज-ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंटों में सबको प्रभावित किया था. नेशनल टीम के लिए दावेदारी पेश करने वाले हारून ने लिस्ट ए टी20 और फर्स्टक्लास मैच खेले थे.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें