IND vs ENG : तीसरे T20 में भी नहीं चला राहुल का बल्ला, विराट ने कही ये बातटैग:#IndvsEng, #KlRahul, #ViratKohli, #IndiavsEnglandT20, #IndvsEngT20MatchUpdate, #केएलराहुल, #टी20विराट कोहली और केएल राहुलनई दिल्ली : इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे पांच टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले बॉलिंग और फील्डिंग दोनों में ही भारत की टीम कमजोर दिखाई दी. टी20 के पहले 2 मैचों की तरह इस बार भी केएल राहुल का बल्ला शांत रहा जिसके बाद बाद वह अब आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. लेकिन कप्तान विराट कोहली ने केएल राहुल के बचाव करते नजर आये हैं.राहुल का ख़राब प्रदर्शन जारी इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल का बल्ला अभी तक शांत रहा है. राहुल इस सीरीज के तीन मैच खेल चुके हैं जिनमे से उन्होंने पहले मैच में 1 रन बनाया जबकि दूसरे और तीसरे बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं. गौरतलब है कि राहुल के लिए बहुत मुश्किल समय है जब वह टी 20 क्रिकेट में फ्लॉप चल रहे हैं. राहुल के ख़राब प्रदर्शन की वजह से उनकी आलोचना शुरू हो गई यही नहीं उन्हें टीम से बाहर किये जाने की मांग की जा रही है.विराट ने किया राहुल का बचावराहुल के लगातार खराब फॉर्म के चलते उन्हें मौका दिए जाने पर सवाल खड़े होने लगे हैं लेकिन कप्तान विराट कोहली उनका बचाव करते हुए नजर आये हैं. मैच खत्म होने के बाद कहा, 'कुछ मैच पहले मैं भी खराब फॉर्म से गुजर रहा था. मैं जनता हूं राहुल एक चैंपियन खिलाड़ी हैं और हम आगे के मैचों में भी उनसे ही पारी की शुरुआत करवाएंगे.टी20 क्रिकेट के लिए सबसे भरोसेमंद खिलाड़ीगौरतलब है केएल राहुल टी 20 क्रिकेट के लिए भारत के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं. आईपीएल चाहे वनडे क्रिकेट हो राहुल ने हर बार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. राहुल इंटरनेशनल टी 20 रैंकिंग में भी तीसरे पायदान पर हैं. उन्होंने अपने करियर के 48 मैचों में 40.60 की औसत से 1543 रन बनाए हैं.also read: फंदे से लटकता मिला बीजेपी सांसद का शव, रद्द हुई संसदीय दल की बैठकalso read: मुंबई में में बढ़े कोरोना केस, बीएमसी ने वर्क फ्राम होम के दिए निर्देशalso read: बंगाल चुनाव : ममता बनर्जी के चुनाव लड़ने पर लग सकती है रोक!(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
आईपीएल 2023 : शुभमन गिल ने हासिल की ऑरेंज कैप, ऐसा करने वाले कम उम्र के बने खिलाड़ी ..गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल सोमवार को सीजन में 890 रन बनाकर आईपीएल 2023 के ......
GT vs CSK Final Match : धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स 5वीं बार बनी आईपीएल की विजेता, गुजरात को 5 विकेट से दी शिकस्त ..डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई के सामने 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य था, जिसे ......
भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, वॉलीबॉल चैलेंज कप का खिताब जीता..भारतीय महिला टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए काठमांडू में आयोजित कावा (सेन्ट्रल एशियाई वॉलीबॉल संघ) वॉलीबॉल ......