नई दिल्ली : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. ज्वाला गुट्टा तमिल फिल्म स्टार विष्णु विशाल के साथ जल्द साथ फेरे लेकर अपना घर बसाएंगी. अभिनेता विशाल ने अपनी फिल्म अरन्या की प्री-रिलीज़ इवेंट के मौके पर इस बात का खुलासा किया. इससे पहले पिछले साल ज्वाला गुट्टा और विष्णु विशाल ने अपनी सगाई की खबरों के बारे में लोगों को बताया था.
कौन हैं विशाल?
बता दें ज्वाला गुट्टा के होने वाले पति विष्णु विशाल तमिल सिनेमा के बड़े सुपरस्टार हैं. फिल्म की दुनिया से अलग विशाल अपनी बेहतरीन बॉडी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. बहुत जल्द विष्णु विशाल साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार राणा डुग्गूबाती के साथ फिल्म अरण्या में नजर आएंगे.
मीडिया से बात करते हुए विष्णु विशाल ने इस बात का खुलासा किया की जल्द ज्वाला गुट्टा के साथ साथ फेरे लेने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हम जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. अपनी शादी की तारीख का ऐलान हम बहुत जल्द कर देंगे. जानकरी के मुताबिक विशाल और ज्वाला पिछले कुछ सालों से एक दूसरे के साथ डेट कर रहे हैं. दोनों अपने सोशल मीडिया पेज पर एक-दूसरे की तस्वीरें शेयर करते रहते है.