अब दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान को हुआ कोरोना वायरस, खुद को किया क्वारंटीन
फाइल फोटो


बॉलीवुड के साथ क्रिकेट जगत में भी कोरोना वायरस पैर पसार रहा है। सचिन तेंदुलकर के बाद अब क्रिकेटर इरफान पठान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ट्वीट के जरिये इरफान ने अपने पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। साथ ही जल्द ठीक होने के लिए सभी से खुद के लिए प्रार्थना करने को कहा है। 

इरफान ने ट्वीट किया और लिखा, मैं बिना किसी लक्षण के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आया हूं. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं घर पर ही क्वारंटाइन हूं. मैं निवेदन करना चाहता हूं कि हाल ही में जो मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया़ वह अपना टेस्ट करवा लें. सभी से कहना चाहता हूं कि मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें. आप सभी की सेहत अच्छी रहे.'.


बता दें कि इरफान से पहले यूसुफ पठान, सचिन तेंदुलकर, और एस बद्रीनाथ भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. ये सभी खिलाड़ी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की टीम की ओर से खेले थे. इन 4 खिलाड़ियों का कोरोना पॉजिटिव होना दूसरे खिलाड़ियों के लिए भी अब चिंता का कारण है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें

WTC Final : पहले दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में, ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक, स्टीव स्मिथ भी शतक से 5 रन दूर ..

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के दूसरे संस्करण के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त ......