IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला पहला सेमीफाइनल मैच आज
न्यूजीलैंड और भारत


नई दिल्ली : भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में बुधवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.

गौरतलब है टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमे सभी में उसने जीत हासिल की है. ऐसे में अब्द वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित ब्रिगेड को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

मैनचेस्टर में 2019 वर्ल्ड कप में इसी कीवी टीम से मिली हार अभी भी भारतीय टीम के जेहन में ताजा होगी. न्यूजीलैंड ने 2021 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी भारत को हराया था. मगर इस बार भारतीय टीम अपने अलग ही रंग में नजर आ रही है.

वानखेड़े में न्यूजीलैंड टीम का वनडे रिकॉर्ड

कुल वनडे मैच: 3
जीते: 3
हारे: 1

वानखेड़े में भारतीय टीम का वनडे रिकॉर्ड

कुल वनडे मैच: 21
जीते: 12
हारे: 9

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
भारतीय टीम :
 रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.

न्यूजीलैंड की टीम : टॉम लैथम (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, विल यंग, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें