IND vs SA : दीपक चाहर वनडे तो शमी टेस्ट सीरीज से बाहर, दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने की ये रही वजह
दीपक चाहर और मोहम्मद शमी


नई दिल्ली : टीम इंडिया को  को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक एक दिन पहले 2 बड़े झटके लगे हैं. भारतीय टीम के दो अनुभवी गेंदबाज दीपक चाहर और मोहम्मद शमी साऊथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले आगामी मैचों से बाहर हो गए हैं. तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.


बता दें कि चाहर वनडे सीरीज का हिस्सा थे जबकि शमी को 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में उतरना था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बयान जारी कर दोनों खिलाड़ियों के दौरे से बाहर होने की पुष्टि की. दीपक चाहर की जगह आकाश दीप सिंह साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को ज्वॉइन करेंगे.

फिटनेस नहीं पास कर सके शमी
वनडे विश्व कप 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी का टेस्ट सीरीज में खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर था. विश्व कप के बाद शमी चोटिल हो गए थे. शमी बीसीसीआई की मेडिकल टीम के सामने अपनी फिटनेस साबित नहीं कर सके. ऐसे में अब वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी20 खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर ने टेस्ट सीरीज के लिए टीम को ज्वॉइन कर लिया है. श्रेयस दूसरे और तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. वहीं चाहर टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं गए थे. ऐसी खबरें आई थी कि उनके पिता बीमार हैं. उनका साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना पहले से संदिग्ध था.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान , अर्शदीप सिंह, आकाश दीप.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें

13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जड़े 49 शतक, 12 महीने में किया ये कारनामा, अब राजस्थान ने करोड़ों में खरीदा ..

बिहार के समस्तीपुर में जन्में वैभव सूर्यवंशी नीलामी में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे. महज ......