नई दिल्ली : मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. मिचेल स्टार्क का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. इससे कुछ घंटे पहले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी माने जा रहे थे. कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद 20.50 करोड़ में खरीदा है.
इससे पहले इंग्लैंड को पिछले साल टी20 का वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले युवा ऑलराउंडर सैम करेन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. उन्हें आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी. यानी इस ऑलराउंडर को बेस प्राइस से 9 गुना अधिक कीमत में पंजाब ने अपने स्थान जोड़ा था.
साथी खिलाड़ी भी SRH में
बता दें कि पैट कमिंस के साथी खिलाड़ी ट्रेविस हेड भी सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ गए हैं. सनराईजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ट्रेविस हेड को खरीदने की होड़ थी. लेकिन अंत में हैदराबाद मैनेजमेंट ने 6 करोड़ 80 लाख रुपए में ट्रेविस हेड को खरीद लिया.ट्रेविस हेड इससे पहले साल 2016 और 2017 के आईपीएल में उतर चुके हैं.