अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को पहले वनडे में दी शिकस्त, राशिद खान ने रचा इतिहास
अफगानिस्तान की ओर से ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज ने 50 रन बनाए जबकि रहमत शाह ने 50 रन का योगदान दिया.


नई दिल्ली : अफगानिस्तान ने पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. इस मुकाबले में स्टार स्पिनर राशिद खान ने अपने विकेटों की संख्या 200 के पार पहुंचाया. राशिद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों का दोहरा शतक जड़ने वाले अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज बन गए हैं. अफगानिस्तान की जीत में अजमतुल्लाह उमरजई ने अपने ऑलराउंड खेल से प्रभावित किया. उन्होंने पहले गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर 3 विकेट लिए. इसके बाद चेज के समय बैटिंग से उमरजई ने ताबड़तोड़ 40 रन की पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

27 वर्षीय राशिद खान (Rashid Khan) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान-बांग्लादेश वनडे में 200 शिकार पूरे करने के लिए एक विकेट की दरकार थी, और उन्होंने मेहदी हसन मिराज का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल कर ली. बांग्लादेशी वनडे कप्तान राशिद खान के 39वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेटों के सामने लपके गए. डगआउट लौटने से पहले, इस स्पिन ऑलराउंडर ने 87 गेंदों का सामना किया और एक चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए. उन्होंने तौहीद हृदॉय के साथ चौथे विकेट के लिए 101 रन जोड़े, जिन्होंने 85 गेंदों पर 56 रन बनाए.

राशिद ने 107वीं वनडे पारी में 200वां शिकार किया
राशिद खान ने अपना 200वां विकेट 107वीं वनडे पारी में लिया.इससे पहले केवल तीन गेंदबाज़ – मिचेल मार्श, मोहम्मद शमी और सकलैन मुश्ताक ने कम पारियों में 200 बल्लेबाजों को आउट किया है. वनडे में अपना 200वां विकेट लेने के बाद राशिद ने दो और बांग्लादेशी बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने अपने 10 ओवरों का कोटा 38 रन देकर 3 विकेट लेकर पूरा किया. राशिद ने 18 अक्टूबर 2015 को बुलावायो में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और तब से अब तक आयरलैंड के खिलाफ 55, ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 50 और बांग्लादेश के खिलाफ 27 विकेट लिए हैं.

बांग्लादेश के 221 के जवाब में अफगानिस्तान ने 226 रन बनाकर जीता मैच
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के सामने 222 रन का लक्ष्य रखा था. अफगानिस्तान ने 47.1 ओवर में 5 विकेट पर 226 रन बनाकर मैच जीत लिया. अफगानिस्तान की ओर से ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज ने 50 रन बनाए जबकि रहमत शाह ने 50 रन का योगदान दिया. कप्तारन हशमतुल्लाह शाहिदी ने 33 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें