लखनऊ: एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 10.41 लाख का सोना, तस्करी के लिए ऐसे लाया गयाटैग:#smuggler, #airport, #amausiairportimageराजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान तस्करी का सोना पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि 10.41 लाख रुपये का सोना बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि यात्री सोने के छल्ले बनवाकर उन्हें हैंड बैग और पर्स में लगाकर लखनऊ लाया था। जांच के दौरान टीम ने सोने को जब्त किया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। कारोबारी बताते हैं कि लखनऊ में तीन रूट से तस्करी का सोना आता है। सर्वाधिक कोलकाता, दूसरे नंबर पर नेपाल और तीसरे नंबर पर दुबई रूट है। दुबई से आने वाला सोना तो कभी-कभी पकड़ा भी जाता है, पर कोलकाता से आने वाला नहीं पकड़ा गया।also read: सात महीने बाद वायरल हुआ सुशांत सिंह का नोट, लिखा- ये गलत गेम है...कोलकाता एवं नेपाल के रास्ते आने वाला तस्करी का सोना लोहे के स्पेयर पार्ट्स के रूप में ढालकर लाया जाता है। इस सोने पर पेंट कर देते हैं, जिससे उसकी पहचान करना आसान नहीं होता। स्पेयर पार्ट्स के रूप में नेपाल से आने वाला तस्करी का सोना कार के जरिये लाया जा रहा है। (देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
यूपी : बस्ती में तैनात दरोगा व सिपाहियों ने सर्राफा व्यवसायी से लूटे 30 लाख, थानेदार सहित 12 निलंबित ..उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले दो सर्राफा व्यवसायी से हुई लूट मामले में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ......
चित्रकूट : किशोरी समेत दो की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या, दुष्कर्म की जताई की आशंका ..उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना अंतर्गत निही चिरैया गांव के मजरा कोरडिया में एक ......
कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी में भयानक आग, छठी मंजिल से बरामद हुए शव..पुणे की सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में भयानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इस ......