बुलंदशहर लूट मामला: पुलिस ने सिपाही समेत चार लोगों को किया गिरफ्तार, 18 लाख रुपये बरामदटैग:#bulandshehar,#bulandsheharpoliceकॉन्सेप्ट फोटोउत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले अरनिया पुलिस व स्वाट टीम ने गत 26 दिसम्बर को हुई लूट की घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उनके पास से लूट में प्रयुक्त एक बाईक तथा 18 लाख रूपये बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दिल्ली एक मकान के बाहर से मोटर साईकिल बरामद की और उसी मकान में रहने वाले संदिग्ध को पकड़ा. उसने पूछताक्ष के दौरान छह लोगों के नाम बताये जिनमें से पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया.सिंह ने बताया, 'गिरफ्तार लोगों में से एक आर.पी.एफ. का सिपाही है जो रेलवे बोर्ड के एक सदस्य की सुरक्षा में दिल्ली में तैनात है. वहीं पुलिस ने आरोपियों से लूट के 18 रुपये लाख बरामद किये हैं.'also read: शेयर बाजार ने कब-कब तोड़ा रिकार्ड, जानिये आज का हालबता दें कि गत 26 दिसम्बर को दिल्ली के एक बीड़ी व्यापारी के एक संबंधी 18 लाख रूपये लेकर हाथरस से कार द्वारा दिल्ली लौट रहे थे तभी अरनिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एन.एच. 91 पर पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था.(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
लखीमपुर : नहर में गिरे सिपाही का बरामद हुआ शव, अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर ..उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बीते 16 फरवरी को अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद ......
महराजगंज : पिस्टल खोलने में थानेदार के छूटे पसीने तो SP बोले- ‘बेटा रहने दो, तुमसे ना हो पायेगा’..उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गया है. इसके लिए महराजगंज के ......
मनचले ने महिला सिपाही पर किया कमेंट, तो गिरेबान पकड़कर बीच सड़क पर धुना..उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में हुआ, जहां गली से गुज़र रही महिला ......