शामली : पानी में डूब रहे शख्स को कांस्टेबल ने अपनी जान पर खेल कर ऐसे बचाई जान
पानी में डूब रहे शख्स को कांस्टेबल मोहित कुमार 


शामली : उत्तर प्रदेश के शामली जिले की पुलिस के एक कांस्टेबल ने पूरे प्रदेश की पुलिस का मान बढ़ाया है. दरअसल, एक कांस्टेबल ने नदी में डूब रहे शख्स को बिना अपनी जान की परवाह करे उसकी जिंदगी को बचाया है. कांस्टेबल की इस साहस की चारों प्रशंसा हो रही है. गौरतलब है कि शामली पुलिस अक्सर अपनी कथनी और करनी को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है.


जानकारी के मुताबिक एक शख्स नदी में डूब चुका था और वह पानी के तेज बहाव में बहता हुआ आ रहा था. इसी दौरान उसी रास्ते से गुजर रहे कांस्टेबल मोहित कुमार को किसी ने युवक के डूबने की सूचना दी. इसके बाद कांस्टेबल मोहित कुमार मौके पर पहुंचे और बहते हुए शख्स को देखकर पानी में कूद गए और उसकी शख्स की जान बचा ली.



बहादुर कांस्टेबल मोहित कुमार का इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद कांस्टेबल मोहित सोशल मीडिया के हीरो बन गए. पुलिस अधिकारी भी उनके इस सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित करने पर विचार कर रहा है. शामली पुलिस अधीक्षक सुकृति माधव ने बताया कि कांस्टेबल मोहित की इस बहादुरी के लिए उसे इनाम दिया जायेगा.



also read: कोरोना के रिकॉर्ड मामले, 24 घंटे में 89 हजार से अधिक नए केस, 714 की गई जान 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

दरोगा ने युवक को थाने में बेल्टों से पीटा, अखिलेश बोले अच्छा हुआ दरोगा के पास बेल्ट है, थार या बुलडोजर नहीं, वरना...

दरोगा ने युवक को थाने में बेल्टों से पीटा, अखिलेश बोले अच्छा हुआ दरोगा के पास बेल्ट है, थार या बुलडोजर नहीं, वरना.....

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही पुलिस के सहारे कानून व्यवस्था को लेकर बड़े- बड़े दावे ......