उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में जल्द ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी होना है। इन चुनाव के लिए यूपी सरकार ने गाइडलाइंस जारी की हैं।
गाइडलाइंस के मुताबिक किसी भी सभा में पांच से ज्यादा लोग नहीं शामिल हो पाएंगा। सख्त पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही कोरोना के प्रोटोकॉल्स को भी फॉलो करना होगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया है। चुनाव में होने वाले प्रचार प्रसार में भीड़ इकट्ठा करने के लिए सख्त मनाही है।
राजधानी लखनऊ में सरकार ने कंटेनमेंट जोन बनाये हैं। साथ ही आदेश दिया है सार्वजनिक कार्यक्रमों में 100 से ज्यागा लोगों की भीड़ नहीं होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी बढ़ रहे संक्रमण के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्ती कर कड़ी कार्रवाई करें, ताकि संक्रमण पर काबू पाया जा सके. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह बातें सोमवार सुबह करीब सवा आठ बजे सिविल अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाने के बाद कही