यूपी : आधा किलो सोना पहनकर पत्नी का नामांकन कराने पहुंचा शख्स,हैरान हो गए लोग टैग:#uttarpradesh, #hardoi, #Panchayatelections, #CivicElectionsराजेश मिश्रा ( गोल्डन मैन )हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पंचायत चुनाव लिए किये जा रहे रहे नामांकन के दौरान एक शख्स करीब 500 ग्राम सोना पहनकर अपनी पत्नी के नामांकन के लिए पहुंचा था. दरअसल, जनपद के हरपालपुर तृतीय सीट से उनकी पत्नी चुनाव लड़ रही है. वहीं बताया जा रहा है कि राजेश मिश्रा के अभूषणों की कीमत 25 लाख बताई जा रही है.बता दें कि राजेश मिश्रा कलेक्ट्रेट में पत्नी का नामांकन कराने पहुंचे थे तभी लोगों की नजर उनपर पड़ी. सोने से लदे राजेश को जिस किसी ने देखा तो वह हैरान रह गया. महिलाएं सोने की शौकीन नहीं होती है इसका एक उदाहरण राजेश मिश्रा ने पेश किया है. इंसान भी सोने का शौकीन होता है. पूछताछ में राजेश ने बताया की वह साल 2005 से इतना सोना पहनकर घूम रहे हैं.जानकारी के मुताबिक राजेश मिश्रा हरपालपुर से पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं. महिला सीट होने के चलते इस बार पत्नी को मैदान में उतारा है. प्रदेश में पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव को लेकर पार्टियां जी जान से जुटी हुई हैं.पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव में हर कोई अपने अपने जीत के दावे भी करने लगे हैं.also read: मुख्यमंत्री योगी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, बोले-भारत निर्मित कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षितalso read: पूर्व मंत्री और समाजवादी चिंतक भगवती सिंह का निधन, अखिलेश ने जताया दुःख (देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
विधानसभा में बोले अखिलेश, कहा-भाजपा सरकार बताए पांच साल में बिजली का कौन सा कारखाना लगवाया..उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ......
कानपुर : थानेदार व चौकी प्रभारी निलम्बित, धर्म-परिवर्तन के बाद नाबालिग से शादी का है मामला ..कानपुर जिले के काकादेव थाना क्षेत्र में बीते दिनों धर्म परिवर्तन के बाद नाबालिग से शादी का ......
फिक्की फ्लो ने बधिर महिला कल्याण फाउंडेशन के साथ एमओयू साइन किया..फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर ने विशेष रूप से विकलांग महिलाओं को मुख्यधारा का हिस्सा बनाने की दिशा ......