यूपी : सीएम योगी ने 30 जनवरी तक स्कूल बंद करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


लखनऊ : प्रदेश में कड़ाके के पड़ती ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी स्कूल-कॉलेजों को 30 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप देखते हुए राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को 23 जनवरी से बंद करने का निर्देश दिया था.

आपको बताते चलें कि राज्य सरकार ने शनिवार को एक बार फिर स्कूल एवं कॉलेजों को 30 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया. इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी. सरकार का यह आदेश सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि शासन स्तर पर विचार के उपरांत यह निर्णय लिया गया है कि सभी शैक्षणिक संस्थान अब 30 जनवरी तक बंद रहेंगे, लेकिन इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं यथावत जारी रहेंगी.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

सोनिया गांधी की रायबरेली की जनता से भावुक अपील, कहा-मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं...आपको कभी निराश नहीं करेगा

सोनिया गांधी की रायबरेली की जनता से भावुक अपील, कहा-मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं...आपको कभी निराश नहीं करेगा..

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया. इस ......