जिन्ना नहीं बल्कि सरदार पटेल हैं हमारे आदर्श : सपा नेता इमरान मसूद
फाइल फ़ोटो


सहारनपुर :पूर्व विधायक और हाल ही में कांग्रेस छोड़ कर सपा में आए वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ने कहा कि हमारे आदर्श जिन्ना नहीं बल्कि सरदार पटेल हैं। यदि जिन्ना हमारे आदर्श होते तो हम भी आज पाकिस्तान में होते। हम जिन्ना को देश के बंटवारे का गुनहगार मानते हैं।


सोमवार को कलक्ट्रेट में नामांकन करने वाले सपा प्रत्याशियों के समर्थन में आए इमरान मसूद भाजपा पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि जिन्ना की मूर्ति हम नहीं, वो लगाएंगे जिन्होंने मुस्लिम लीग के साथ मिलकर बंगाल में सरकार बनाई थी।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा के आदर्श श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मुस्लिम लीग के साथ मिलकर 12 दिसंबर 1941 में बंगाल में सरकार बनाई थी। जिसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री थे। इसके अलावा उन्होंने सरहदी सूबे और सिंध में भी सरकार बनाई थी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर अराजक तत्वों से सख्ती के साथ निपटना चाहिए।

प्रियंका गांधी के सीएम पद के चेहरा संबंधी एक सवाल पर उन्होंने कन्नी काटते हुए सिर्फ इतना कहा कि वे उनका बेहद सम्मान करते हैं।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं।

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

काशी में मूर्ति तोड़ने का फैलाया जा रहा भ्रम, वाराणसी में बोले सीएम योगी, कहा-AI के जरिये माहौल खराब करने की कोशिश

काशी में मूर्ति तोड़ने का फैलाया जा रहा भ्रम, वाराणसी में बोले सीएम योगी, कहा-AI के जरिये माहौल खराब करने की कोशिश ..

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी के दौरे पर हैं. इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए ......

संभल हिंसा : कोर्ट ने तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी पर FIR करने के दिए निर्देश, SP बोले- नहीं करेंगे

संभल हिंसा : कोर्ट ने तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी पर FIR करने के दिए निर्देश, SP बोले- नहीं करेंगे..

चंदौसी स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर ने तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और इंस्पेक्टर अनुज तोमर ......