अखिलेश यादव को सता रहा है हार का डर : अमित शाह
करहल में गृहमंत्री अमित शाह


मैनपुरी :चुनाव प्रचार के लिए मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र के कोसमा चौराहे पर जनसभा को सम्बोधित करने आए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि करहल में कमल खिला दो तो पूरे यूपी से सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एक ही सीट तीन सौ सीट का काम करेगी। संबोधन के दौरान उनके निशाने पर सपा और अखिलेश यादव रहे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने नामांकन के दौरान कहा था अब सीधे प्रमाण पत्र लेने आऊंगा। लेकिन भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के आगे उन्हें छह दिन बाद ही मैदान में उतरना पड़ा। 

करहल क्षेत्र में ही गुरुवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की जनसभा पर भी तंज कसा। गृहमंत्री ने कहा कि बुजुर्ग नेताजी को भी अखिलेश यादव को मैदान में उतारना पड़ा। सपा को उन्होंने परिवारवादी पार्टी बताते हुए कहा कि सपा शासन में सैफई परिवार के 45 लोग अलग-अलग पदों पर थे। इससे साफ है कि सपा किसी जाति या समाज के लिए नहीं बल्कि परिवार के लिए काम करती हैं। 
अमित शाह ने कहा कि सपा के स का मतलब है संपत्ति इकट्ठा करो और प का मतलब है परिवारवाद चलाओ। जनता से गृहमंत्री ने करहल सीट से प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और किशनी से डॉ. प्रियरंजन आशू दिवाकर को जीत दिलाने की अपील की। 

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चाय बेचने वाले के बेटे हैं। वे गरीब घर में पैदा हुए और गरीबों का दर्द जानते हैं। इसलिए उन्होंने गरीबों के उपचार के लिए आयुष्मान भारत योजना, राशन के लिए गरीब कल्याण अन्न योजना और किसानों के लिए सम्मान निधि की शुरुआत की। 

करहल से पहले अमित शाह ने फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण में सपा का सूपड़ा साफ हो गया है। इस बार 300 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब और मजदूरों का कल्याण करना चाहती है, जबकि सपा संपत्ति इकट्ठा करने के साथ परिवारवाद की राजनीति करती है। 


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

काशी में मूर्ति तोड़ने का फैलाया जा रहा भ्रम, वाराणसी में बोले सीएम योगी, कहा-AI के जरिये माहौल खराब करने की कोशिश

काशी में मूर्ति तोड़ने का फैलाया जा रहा भ्रम, वाराणसी में बोले सीएम योगी, कहा-AI के जरिये माहौल खराब करने की कोशिश ..

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी के दौरे पर हैं. इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए ......

संभल हिंसा : कोर्ट ने तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी पर FIR करने के दिए निर्देश, SP बोले- नहीं करेंगे

संभल हिंसा : कोर्ट ने तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी पर FIR करने के दिए निर्देश, SP बोले- नहीं करेंगे..

चंदौसी स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर ने तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और इंस्पेक्टर अनुज तोमर ......