लखनऊ : हजरतगंज के वजीर हसन रोड पर भरभराकर गिरी बिल्डिंग, तीन की मौत, रेस्क्यू जारी
हादसे की की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस कर आसपास के लोगों की मदद से रेस्क्यू चलाया जा रहा है.


लखनऊ : राजधानी लखनऊ में मंगलवार को शाम एक बड़ा हादसा  हो गया है. वजीर हसन रोड पर एक तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के बड़े होने की बात सामने आ रही है. हादसे की की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस कर आसपास के लोगों की मदद से रेस्क्यू चलाया जा रहा है. 



जानकारी के मुताबिक राजधानी के हजरतगंज इलाके में स्थित अलाया अपार्टमेंट भरभराकर गिर गई. बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट में 50 से ज्यादा परिवार रह रहे थे. वहीं भूकंप की वजह से इस घटना की होने की बात कही जा रही है. पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्य में जारी हैं



घटना की जानकारी मिलते राज्य के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी मौके पर पहुँच गए हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिल्डिंग अचानक गिर गई. अब तक 3 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है.



घटना के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. साथ ही उन्होंने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को घटनास्थल पर पहुंच गई है. दुर्घटना में घायल लोगों के लिए सीएम योगी ने समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. घटना के बाद मौके पर कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

सेवा पूरी होने के बाद अग्निवीरों पुलिस भर्ती में मिलेगा आरक्षण, यूपी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान

सेवा पूरी होने के बाद अग्निवीरों पुलिस भर्ती में मिलेगा आरक्षण, यूपी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान..

उत्तर प्रदेश सरकार, मध्य प्रदेश सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार अग्निवीरों को आरक्षण देगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सीएम ......

अखिलेश यादव ने ली केशव मौर्य की चुटकी, बोले- दिल्ली के Wi-Fi पासवर्ड हैं, डिप्टी सीएम ने किया पलटवार बोले-गलतफहमी में ना रहें

अखिलेश यादव ने ली केशव मौर्य की चुटकी, बोले- दिल्ली के Wi-Fi पासवर्ड हैं, डिप्टी सीएम ने किया पलटवार बोले-गलतफहमी में ना रहें..

भाजपा यूपी यूनिट के भीतर चल रही अंतर्कलह के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधा ......