यूपी : आगरा में 5 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार
सांकेतिक तस्वीर


आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक घिनौनी वारदात सामने आई है. यहां मंदिर में एक व्यक्ति ने 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी पड़ोस में रहता है. वह बच्ची को बहला-फुसला कर मंदिर के अंदर ले गया था.

बताया जा रहा है कि बच्ची की आवाज जब उसकी दादी के कानों तक पहुंची तो वह दौड़कर मंदिर में गई. आरोपी ने जब दादी को मंदिर में आते देखा तो उन्हें धक्का देकर भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन दादी के हल्ला-गुल्ला मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए थे, जिन्होंने फौरन ही आरोपी को पकड़ लिया.

स्थानीय निवासियों ने आरोपी पवित्र उर्फ पम्मी को पकड़ने के बाद उसकी पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया है, जिसमें रेप की पुष्टि हुई है. वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

हालांकि, मामले में पुलिस पर भी आरोप लगे कि उन्होंने रात में ही आरोपी को छोड़ दिया. दबाव बढ़ने पर फिर से उसे गिरफ्तार किया. घटना के बाद पीड़िता के परिवारीजन और मोहल्ले के लोग बच्ची और आरोपी को लेकर थाना जगदीशपुर पहुंचे थे और लिखित में तहरीर दी थी.

इस पूरे मामले में एसीपी महिला अपराध सुकन्या शर्मा का कहना है कि संबंधित थाने में रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्यवाही की जा रही है. फिलहाल, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

काशी में मूर्ति तोड़ने का फैलाया जा रहा भ्रम, वाराणसी में बोले सीएम योगी, कहा-AI के जरिये माहौल खराब करने की कोशिश

काशी में मूर्ति तोड़ने का फैलाया जा रहा भ्रम, वाराणसी में बोले सीएम योगी, कहा-AI के जरिये माहौल खराब करने की कोशिश ..

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी के दौरे पर हैं. इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए ......

संभल हिंसा : कोर्ट ने तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी पर FIR करने के दिए निर्देश, SP बोले- नहीं करेंगे

संभल हिंसा : कोर्ट ने तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी पर FIR करने के दिए निर्देश, SP बोले- नहीं करेंगे..

चंदौसी स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर ने तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी और इंस्पेक्टर अनुज तोमर ......