जेएनयू की कुलपति बनीं प्रोफेसर शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित
प्रोफेसर शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित


नई दिल्ली :देश के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थान ,जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) का नया कुलपति प्रोफेसर शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित (Prof. Santishree Dhulipudi Pandit) को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही जेएनयू को पहली महिला कुलपति मिल गई हैं। धुलिपुड़ी इससे पहले पुणे स्थित सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थीं। जेएनयू में इनका कार्यकाल अगले पांच साल तक रहेगा। वहीं जेएनयू के निवर्तमान कुलपति प्रो. एम जगदीश कुमार आज विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए चेयरमैन का कार्यभार संभालेंगे।

जेएनयू की नई कुलपति शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित इस समय सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में राजनीति और लोक प्रशासन विभाग में प्रोफेसर हैं। पंडित ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से ही एम.फिल और पीएचडी की डिग्री ली है। उन्होंने 1988 में गोवा यूनिवर्सिटी में शिक्षण करियर शुरू किया और 1993 मे पुणे यूनिवर्सिटी पहुंच गईं। पंडित कई संस्थानों के साथ काम करते हुए प्रशासनिक जिम्मेदारियां संभाल चुकी हैं। 

वर्तमान में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन, इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंसेज रिसर्च जैसी संस्थाओं की सदस्य होने के साथ-साथ कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों की विजिटर्स नॉमिनी हैं। शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित तमिल, तेलुगू, संस्कृत, हिंदी, मराठी और अंग्रेजी बोल सकती हैं व कन्नड़, कोंकड़ी और मलयाली समझ सकती हैं।


अधिक देश की खबरें

पीएम मोदी बोले-कांग्रेस यहां मर रही है तो पाकिस्तान के लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने

पीएम मोदी बोले-कांग्रेस यहां मर रही है तो पाकिस्तान के लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने ..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के आणंद में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान ... ...