छत्तीसगढ़ में ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, छह की मौत, 20-25 लोग घायल
File Photo


रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर के बलौदा बाजार में भीषण सड़क हादसा हुआ है. रायपुर-बलौदा बाजार नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी, जिसमें छह लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 20-25 लोग घायल हुए हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


बलौदा बाजार में हुए इस हादसे में पांच महिलाओं और एक मासूम की मौत हो गई है. यह हादसा जिले के पलारी पुलिस थाना इलाके के गोडा पुलिया के पास हुआ है. पिकअप सवार लोग छठी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी. इस हादसे में 20 से 25 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.  

धमतरी जिले में भी हुआ था भीषण हादसा
इससे पहले बीती तीन मई को छत्तीसगढ़ के ही धमतरी जिले में भीषण हादसा हुआ था, जिसमें एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई थी. ये सभी बोलेरो गाड़ी से शादी समारोह में जा रहे थे तभी ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी थी, जिसमें सभी की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि डेढ़ साल की बच्ची ने रायपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया था. सीएम बघेल ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया था.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक देश की खबरें

पीएम मोदी बोले-कांग्रेस यहां मर रही है तो पाकिस्तान के लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने

पीएम मोदी बोले-कांग्रेस यहां मर रही है तो पाकिस्तान के लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने ..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के आणंद में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान ... ...