अभिनेता गोविंदा लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ! सीएम शिंदे से की मुलकात
अभिनेता गोविंदा और एकनाथ शिंदे


मुंबई : फिल्म अभिनेता गोविंदा से जुड़ी एक बड़ी और अहम खबर सामने आ रही है. खबर है की गोविंदा 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इसके लिए वह आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलकात करने पहुंचे हैं. जिसके बाद से राजनीतिक गलियार में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.


जानकारी के मुताबिक, गोविंदा को सीएम शिंदे की पार्टी शिवसेना (शिंदे गुट) से टिकट मिल सकता है. शिंदे की पार्टी गोविंदा को मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा सकती है. इस सीट से उद्धव ठाकरे (शिवसेना गुट) की तरफ से अमोल कीर्तिकर को उम्मीदवार बनाया है. बुधवार को गोविंदा ने शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के प्रवक्ता और पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े से भी मीटिंग की थी.

कांग्रेस सांसद रह चुके हैं गोविंदा
गोविंदा के लिए यह पहली चुनावी पारी नहीं होगी. इससे पहले वह 2004 से 2009 तक सांसद रह चुके हैं. तब उन्होंने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा था. उस वक्त गोविंदा मुंबई नॉर्थ से सांसद चुने गए थे. तब उन्होंने बीजेपी के राम नाइक को चुनाव हराया था.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक मनोरंजन की खबरें