आईपीएल 2022 : गुजरात के सामने हैदराबाद की अग्नि परीक्षा, अभी तक रहा खराब प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद


नई दिल्‍ली : आईपीएल में आज 21वां मैच खेला जाएगा. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगी. गुजरात टाइटंस का यह पहला सीजन है जिसमे वह हिस्सा ले रही है. गुजरात टाइटंस लगातार तीन मैच जीतकर हैट्रिक लगा दी है और आज होने वाले मुकाबले में भी वह इसी लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी.

गौरतलब है कि अभी तक हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर इस सीजन अपनी पहली जीत दर्ज की. इससे पहले खेले गए मुकाबले में अभी तक हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि गुजरात टाइटंस में हर मैच में अलग-अलग बल्लेबाजों ने मैच को जिताया है. गौरतलब है  लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 में पहली बार हिस्सा ले रही है.

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, रहमानुल्लाह गुरबाज़, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदारंगानी, मोहम्मद शमी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, बी साई सुदर्शन, गुरकीरत सिंह, अल्जारी जोसेफ, वरुण आरोन, प्रदीप सांगवान.

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, रहमानुल्लाह गुरबाज, लॉकी फर्ग्युसन, अभिनव सदारंगनी, मोहम्मद शमी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डॉमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, बी साई सुदर्शन, गुरकीरत सिंह, अल्जारी जोसेफ, वरुण आरोन, प्रदीप सांगवान.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें