टी20 विश्व कप 2022 : वेस्टइंडीज बाहर, क्वालीफायर मुकाबले में आयरलैंड ने 9 विकेट से हराया
आयरलैंड ने 17.3 ओवर में 1 विकेट पर 150 रन बनाये थे


होबार्ट : आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 में वेस्टइंडीज टीम बाहर हो गई है। क्वालीफायर मुकाबले में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया है। इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने सुपर-12 चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए  वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड ने 17.3 ओवर में 1 विकेट पर 150 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम को पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंड्र्यू बालबर्नी ने तेज शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 73 रन जोड़े। इसी स्कोर पर अकील हुसैन ने बालबर्नी को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। बालबर्नी ने 23 गेंदों में तीन चौकों और इतने ही छक्कों की बदौलत 37 रन बनाए। इसके बाद स्टर्लिंग और लोरकेन टकर ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई। स्टर्लिंग 48 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की बदौलत 66 और टकर 35 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की बदौलत 45 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने ब्रैंडन किंग के 62 रनों की शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत 6 विकेट पर 146 रन बनाए। किंग के अलावा जॉनसन चार्ल्स ने 24 व इविन लुईस और निकोलस पूरन ने 13-13 रन बनाए। आयरलैंड की तरफ से गैरेथ डेलानी ने 3, सिमी सिंह और बैरी मैकार्थी ने 1-1 विकेट लिया।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें