IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत के साथ मुकाबले से पहले टीम में किया बदलाव, इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई एंट्री
डेविड मलान


टी20 वर्ल्ड कप में 10 नवम्बर को भारत और इंग्लैंड बीच सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिलेड के मैदान में खेले जाएगा. मैच से पहले इंग्लैंड की टीम में बड़ा बदलाव किया गया है. दरअसल, टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी को हाल ही में चोट लग गई थी, जिसके बाद ये बदलाव किया गया.

टी20 वर्ल्ड कप के बीच इस खिलाड़ी की हुए एंट्री
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और इंग्लैंड मैच से पहले श्रीलंका के खिलाफ इंग्लिश टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान चोटिल हो गए थे. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रोइन इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुए मलान के रिप्लेसमेंट के दौर पर विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट को टीम में शामिल किया गया है.

विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर
फिल साल्ट को नंबर-3 के पायदान पर खेलने के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है. उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए अभी तक 11 मैच खेले हैं. इन मैचों में फिल सॉल्ट ने 164.3 के स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाए हैं. फिल सॉल्ट इस दौरान दो अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें