IND vs NZ 2nd ODI : दूसरे मैच में बारिश बनी विलेन, मैच रद्द, सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे
बारिश की वजह से रद्द किया गया दूसरा वनडे


हैमिल्टन :  भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. सीरीज में अभी पहला मैच जीतकर न्यूजीलैंड 0-1 से आगे है. पहले मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया था.


गौरतलब है कि आज के मुकाबले में  न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी, भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 12.5 ओवर में 89/1 का स्कोर बनाया. थोड़े से मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की कमाल की पारी देखने को मिली. टीम इंडिया यहां सीरीज बराबर करने से चूक गई और अब तीसरा मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा.

बारिश की वजह से रद्द किया गया मैच
हैमिल्टन में बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया है और तीसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है. भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू हुए मैच पर लगातार बारिश का साया बना रहा, पहले इसे 29 ओवर का मैच किया गया लेकिन अब रद्द ही कर दिया गया. तीन मैच की सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ रही है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें