IND vs NZ : सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया, फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
टीम इंडिया


नई दिल्ली : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है और उसका मुकाबला कल होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच जीतने वाली टीम के साथ 19 नवम्बर को होगा. आज खेले गए मैच विराट कोहली ने करियर का 50वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं.

आज खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.  टीम के लिए विराट कोहली ने 117 रन और श्रेयस अय्यर ने 105 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को बड़े सकोरे की ओर ले गए.  वहीं शुभमन गिल 80 और केएल राहुल 39 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित शर्मा ने 47 रनों की तूफानी पारी खेली. कीवी टीम के लिए टिम साउदी ने 3 विकेट झटके.

उधर लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पूरी टीम 327 रन पर ढ़ेर हो गई. न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने 134 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 69 और ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इतिहास रचते हुए विश्व कप में सबसे ज्यादा 7 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. 


भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक खेल की खबरें