यूपी :  केशव प्रसाद मौर्य के बेटे का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बची जान
एक्सीडेंट के बाद फॉर्च्यूनर गाड़ी का हाल


नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य भयानक रोड एक्सीडेंट हुआ है. यह दुर्घटना जालौन जिले के आलमपुर बाईपास के पास हुआ है. हालांकि दुर्घटना में योगेश मौर्य बाल-बाल बच गए हैं. योगेश फॉर्च्यूनर गाड़ी से दर्शन करने जा रहे थे. इसी बीच ट्रैक्टर से उनकी जोरदार टक्कर हो गई. घटना की जानकारी होने पर मौके पर कालपी कोतवाली पुलिस पहुंच गई है.

बता दें कि अभी कल ही केशव प्रसाद मौर्य ने दूसरी बार यूपी के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. गौरतलब है कि केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ा था और यहां उन्हें हार से सामना करना पड़ा. बावजूद इसके पार्टी पार्टी ने उन पर फिर से भरोसा जताया और डिप्टी सीएम की कमान सौंपी है.

आज हुई नई कैबिनेट की पहली बैठक
गौरतलब है कि शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद ही सीएम योगी द्वारा बुलाई गई आज पहली बैठक में केशव प्रसाद मौर्य ने भी हिस्सा लिया था. बैठक में योगी मंत्रिमंडल ने कई बड़े फैसले लिए जिसमे फ्री राशन योजना को तीन महीने के लिए बढ़ा गया है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें