आईआईएलएम एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग के वार्षिकोत्सव जील 2022 में खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न
सांकेतिक तस्वीरआईआईएलएम एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग के प्रतिभागी


लखनऊ : गोमतीनगर स्थित आईआईएलएम अकैडमी आफ हायर लर्निंग के चार दिवसीय 14वें वार्षिकोत्सव जी 2022 को विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें शहर के 35 से ज्यादा स्नातक स्नातकोत्तर एवं प्रबंध संस्थानों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया.



खेलकूद में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साह एवं जोश देखने योग्य था हर प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके पदक हथियाने को आतुर दिख रहा था प्रतिभागियों के  समर्थक अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे जिन प्रतिभागियों ने जीत दर्ज की उनका उल्लास शिखर पर था जिन्हें हार मिली वह निराश तो जरूर थे परंतु उन्हें संतुष्टि थी कि उन्होंने अपना भरपूर प्रयास किया खिलाड़ियों ने खेल भावना का भरपूर प्रदर्शन किया, जो प्रशंसनीय है खेलकूद प्रतियोगिताओं के संपन्न होने के उपरांत पुरस्कार वितरित किए जिसके साथ जेल 2022 का प्रथम चरण पूरा हो गया.





 कार्यक्रम का अंतिम चरण सांस्कृतिक कार्यक्रम पर आधारित है जिसमें इनक्विजिटिव सिंगिंग ओपन माइक फैशनिस्टा रंगोली डांस आदि आयोजित की जाएगी. कार्यक्रम का अंतिम चरण दिनांक 11 या 12 अप्रैल 2022 को संस्थान परिसर में आयोजित किया जाएगा इस वर्ष जील 2022 के पूर्व आयोजकों ने ब्रांड किंग तनिष्क शुभम कंस्ट्रक्शन संजीवनी हॉस्पिटल क्रीम बेल आइसक्रीम भूख का बीक्यू आदि प्रमुख हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें