यूपी : आजमगढ़ में पुत्र ने पिता और भाई को उतारा मौत के घाट, चाची को किया लहूलुहान
सांकेतिक तस्वीर


आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धनधारी गांव में बीती रात पुत्र ने खर्चे व प्रॉपर्टी के विवाद में अपने पिता व भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके अलावा अपनी चाची को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

उधर, पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहीं, पुलिस ने हत्यारोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मनोज सिंह का मंगलवार रात पिता श्रीनरायण सिंह से प्रॉपर्टी व खर्चे को लेकर विवाद हो गया. विवाद के समय उसका भाई मनीष सिंह भी मौके पर पहुंचा. इसी दौरान मनोज सिंह आक्रोशित हो गया और उसने घर रखी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपने पिता श्रीनरायण सिंह और भाई मनीष को गोली मार दी. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.

इस दौरान बीच बचाव के लिए पहुंची चाची को मनोज ने लाठियों से बुरी तरह पीटा जिससे वे लहूलुहान हो गई. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. देर रात पुलिस अधीक्षक के साथ कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लिया.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि मनोज सिंह एक वर्ष पूर्व फौज से सेवानिवृत्त हुआ है.  इसके पिता श्रीनरायण सिंह भी फौज में थे. प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि मनोज सिंह के भाई मनीष को उसकी चाची ने करीब 6 वर्ष की उम्र में गोद ले लिया था. मनोज सिंह प्रापर्टी व घर के खर्चे को लेकर पिता से कहासुनी के बाद लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर पिता और भाई को मौत के घाट उतार दिया। फ़िलहाल उससे अभी पूंछताछ जारी है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें