आपस में भिड़े दो बेकाबू ट्रक, दोनों के क्लीनरों की मौत
मृतक दोनों क्लीनर का फाइल फोटो


हरदोई :  हरदोई-शाहजहांपुर हाई-वे पर लखनऊ से रिफाइंड ऑयल से लदे ट्रक अचानक पटिया टूटने से बेकाबू होते हुए सड़क के किनारे खड़े दूसरे ट्रक से जा भिड़ा। इस हादसे में दोनों ट्रकों के क्लीनरों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वहां सड़क के किनारे सो रहा ढाबा मालिक और उसका भाई हादसे की चपेट में आने से बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। हादसा होते ही ड्राइवर वहां से भाग निकला। आनन-फानन वहां पहुंची पुलिस ने ज़ख्मी लोगों को मेडिकल कालेज पहुंचाया। 

बताया गया है कि ट्रक रविवार की रात को लखनऊ के मोहनलालगंज से रिफाइंड ऑयल लाद कर शाहजहांपुर के लिए रवाना हुआ। उससे पहले एक दूसरा ट्रक सण्डीला से बुरादा लाद कर वहां से शाहजहांपुर के लिए रवाना हो चुका था। बुरादा लदे ट्रक के ड्राइवर ने रस्सा कसने के लिए हरदोई-शाहजहांपुर हाई-वे पर बेहटा गोकुल के पास एक ढाबे के करीब रोक दिया। इसी दौरान रिफाइंड ऑयल से लदा ट्रक बेहटा गोकुल पहुंचने ही वाला था,तभी अचानक पटिया टूटने से बेकाबू हो गया और वहां सड़क के किनारे खड़े बुरादा लदे ट्रक से ज़बरदस्त तरीके से भिड़ते हुए ढाबे के बाहर तख़त पर सो रहे उसके मालिक बेहटा गोकुल निवासी 40 वर्षीय शैलेन्द्र सिंह पुत्र एग्गन सिंह और उसका छोटा भाई 35 वर्षीय धीरेन्द्र सिंह को टक्कर मार दी। जिससे दोनों भाई बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। जबकि इधर इस हादसे से दोनों ट्रकों के क्लीनर 25 वर्षीय पंकज निवासी ढकिया गोकुल थाना पसिगवां लखीमपुर खीरी और 20 वर्षीय आशीष कुमार निवासी रामगढ़ थाना मिश्रिख सीतापुर काफी बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। 

वहां पहुंची पुलिस आनन-फानन में इलाज के लिए हरदोई मेडिकल कालेज ला रही थी। इसी बीच दोनों ने दम तोड़ दिया। इसका पता होते ही पंकज और आशीष दोनों के घरों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्ज़े में लेते हुए उनका पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल में जुट गई है।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें