रायबरेली में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत
मौके पर पहुंची जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक


रायबरेली : बुधवार को रायबरेली में एक भीषण सड़क हादसा हो गया,जिसमें 6 लोगों की जान चली गई और आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं!मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है!जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया!दरअसल गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच मार्ग पर खगरिया खेड़ा गांव के पास बुधवार की सुबह कोहरे को चीरता हुआ एक अनियंत्रित ट्रक चाय की गुमटी को टक्कर मारते हुए नहर की पुलिया से जा टकराया,वहीं चाय की गुमटी पर बैठे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व आधा दर्जन लोग घायल हैं!जिसमें दो की हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है!पुलिस ने ट्रक व चालक को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है!



क्रेन की मदद से हटाया जा रहा डंपर,घायलों का इलाज जारी
यह दर्दनाक हादसा सुबह तकरीबन छह बजे सामने आया! खगिया खेड़ा के पास गांव के लोग ही गुमटी पर खड़े होकर चाय पी रहे थे!इसी बीच पीछे से आ रहा तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर उन्हें रौंदता हुआ खंती में जा पहुंचा!मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया!6 लोगो के निधन के बाद पुलिस पड़ताल में तीन लोगों की पहचान ललई,लल्लू और रविंद्र के रूप में हुई है!हालांकि और शवों की पहचान के प्रयास भी अभी किए जा रहे हैं!मामले को लेकर स्थानीय पुलिस के साथ ही प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं!सीओ लालगंज महिपाल पाठक के द्वारा जानकारी दी गई कि लोगों की मदद से लोगों को निकालने का काम किया गया!मौके पर टीम लगाई गई है और क्रेन से डंपर को भी हटाया जा रहा है!घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है और उनका इलाज जारी है!

गांव में पसरा मातम,लोगों में दिखी नाराजगी
इस हादसे के बाद गांव में चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है!एक साथ सुबह ही 6 लोगों की हुई इस दर्दनाक मौत के बाद मातम पसरा हुआ है!इस बीच ग्रामीण स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं!उनका कहना है कि सड़कों पर दौड़ रहे तेज रफ्तार डंपरों को लेकर पहले भी अधिकारियों को अवगत करवाया गया था,यदि समय रहते इन तेज रफ्तार डंपरों पर एक्शन लिया गया होता तो इस तरह की दर्दनाक घटना को रोका जा सकता था!



मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं : दिनेश प्रताप सिंह
प्रदेश के उद्यान,कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने बुधवार को हुई सड़़क दुर्घटना में मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की!उन्होंने कहा कि घटना अत्यंत हृदय विदारक है!उन्होंने बताया कि दुर्घटना स्थल पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं!वहीं मंत्री जी ने मौके पर जाकर मृतकों एवं घायलों के परिजनों से भेंट की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है!उन्होंने इस दुर्घटना में हुई जनहानि को अत्यंत दुःखद बताया!साथ ही साथ कहा कि मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं!प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा मृतकों के परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें!

सीएम योगी ने हादसे में हुई जनहानि पर व्यक्त किया गहरा दुख
रायबरेली में हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिये हैं व सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है!जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी लेते हुए पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने की बात कही है!

सदर विधायक अदिति ने व्यक्त की शोक संवेदना
रायबरेली जिले के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क हादसे में मृत हुए लोगों के प्रति विधायक आदिती सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त की है। और उनको हर संभव मदद दिलाने के लिए भी कहा है उन्होंने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह मृतक व घायल के परिवार के घर स्वयं पहुंचकर उन्हें सांत्वना देंगी वह हर संभव मदद दिलाएंगी!

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें